Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज संभावत 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
जिन प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी है, वे जरमुंडी से देंवेंद्र कुवंर, मधुपुर से गांगानारायण सिंह, महगामा से अशोक भगत, सिसई से पूर्व आईपीसी अरूण उरांव, पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, बेरमों से रविन्द्र पांडेय, खिजरी से रामकुमार पाहन, बोकारो से बिरंची नारायण, दुमका से सुनील सोरेन, चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी, राजमहल से अंनत ओझा.
वहीं महेशपुर से नवनीत हेंब्रम, देवघर से नारायण दास, सारठा से रणधीर सिंह, हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद., गोड्डा से अमित मंडल, कोडरमा से नीरा यादव, बरही से मनोज यादव, गिरिडीह से निर्भय शाहबादी, निरसा से अपर्णा सेन गुप्ता, गुमला से सुदर्शन भगत, राजधनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपाई सोरेन, जमुआ से मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी.
धनबाद से राज सिन्हा, झारिया से रागनी सिंह,घाटशिला से बाबूलाल सोरेन खरसावां से सोना राम बोदरा चाईबासा से गीता बालमुचू, मनोहरपुर से मनोज कोड़ा, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा पलामू से आलोक चौरसिया का नाम तय है. इन 25 विधानसभा सीटों पर इन नामों पर सहमति बन गई है.