Ranchi : झारखंड में चार चरणों पर लोकसभा का चुनाव होना है, इसी दौरान 20 मई को गांडेय उपचुनाव भी होना है. भाजपा ने जहां अपना उम्मीदवार उतार दिया है, तो वहीं अब खबर आ रही है कि भाजपा के घटक दल आजसू गांडेय सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकता है. दरअसल, शनिवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में गांडेय उपचुनाव में दावेदारी को लेकर मंत्रणा की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से केंद्रीय महासचिव सह गांडेय विस के नेता अर्जुन बैठा की उपचुनाव में दावेदारी पर सहमति बनी. गौरतलब है कि गांडेय उपचुनाव में पहले ही भाजपा की ओर से प्रत्याशी के रूप में दिलीप वर्मा के नाम की घोषणा की जा चुकी है.
इस संबंध में गांडेय प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी साव ने कहा कि गांडेय उपचुनाव में अर्जुन बैठा की दावेदारी को लेकर कार्यकर्ता उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं. कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए अर्जुन बैठा का चुनाव लड़ना तय है. वे पार्टी से प्रत्याशी होंगे या निर्दलीय, इसका खुलासा 13 अप्रैल के कार्यक्रम में ही होगा.
इस बैठक में प्रमोद राय, सीपी साव, बीरेंद्र राय, सुरेंद्र रजक, रामचंद्र यादव, प्रदीप वर्मा समेत दर्जनों पुरूष व महिला कार्यकर्ता मौजूद थे.