रांची के होटवार स्थित पॉल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैल गया है. (Bird flu in ranchi)इस कारण यहां पहले से मौजूद सभी 2100 से अधिक पॉल्ट्री मुर्गे-मुर्गियां और बतख को मार कर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज कर दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम की देखरेख में पॉल्ट्रीयों को नष्ट किया गया. इसके बाद साइंटिफिक तरीके से पूरे इलाके की सफाई की गयी और संक्रमण रहित बनाया गया.
मुर्गे-मुर्गियों और बतखों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले (Bird Flu In Ranchi)
कुछ दिन पहले यहां के मुर्गे-मुर्गियों और बतखों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले थे. इस पर इनके सैंपल जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइ सिक्युरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजे गये थे.
जांच रिपोर्ट में इन पॉल्ट्रीयों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि
जांच रिपोर्ट में इन पॉल्ट्रीयों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की गयी है. इसके बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए होटवार के आसपास के एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में अंडा और पॉल्ट्री की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है.