हरियाणा के पानीपत में अपने घऱ से एक महिला लापता हो गई है. पानीपत में लापता महिला और उसका पति रहता था. पति संजीत मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है. वहीं, लापता पत्नी काजल वेस्ट बंगाल के रुनिया जिले की रहने वाली है. जोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. संजीत पानीपत में निर्माणाधीन आवासों में चौकीदारी का काम करता था. वहीं, संजीत के अनुसार उसकी पत्नी शादी से नाखुश थी और प्रेमी के साथ रहना चाहती थी.
22 अगस्त को हुई थी फरार
लापता महिला के पति ने कहा कि वो उसे सामान लेने के लिए दुकान भेजी और घऱ से फरार हो गई. ये घटना करीब रात के 9:30 बजे के करीब की है. वहीं, पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के भागने के पीछे उसोकी मां का हाथ है. क्योंकि वो जब सामान लाने जा रहा था तब उसकी पत्नी अपोनी मां से ही बात कर रही थी. उशकी मां ने ही घर से निकलने की सलाह दी थी. ये बातें खुद संजीत ने अपनी कानों से सुनी थी. वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है.
लड़कों से सोशल मीडिया पर करती थी बात
संजीत के अनुसार उसकी पत्नी काजल हमेशा सोशल मीडिया पर लड़कों से बात करते रहती थी. जिस पर वो उसे मना भी करता था और कभी उसे टोक भी देता था. लेकिन काजल बात नमहीं मानती थी. वो अक्सर अपने प्रेमी के साथ रहने की बात करती थी.