छात्रों का महाजुटान से पहले JSSC कार्यालय के बाहर की गई घेराबंदी, अलर्ट मोड में प्रशासन

, , , ,

|

Share:


RANCHI : सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का घेरवा करने के लिए पूरे राज्य भर से 5 से 6 हजार की संख्या छात्रों का महाजुटान कार्यालय के बाहर होना है. वहीं कल से ही सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुरू हो रहा है. इसी देखते हुए ही रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता तैयारी की गई है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पुलिस की तैयारी ऐसी है कि आंदोलन कर रहे छात्र जेएसएससी कार्यालय तक पहुंच ही न सकें. इसके लिए नामकुम इलाके में मौजूद जेएसएससी कार्यालय और वहां तक पहुंच के सभी रास्तों में बैरिकैडिंग कर दी गई है.

किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस ने जेएसएससी कार्यालय के बाहर फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन और वज्र वाहन तैनात किए हैं. प्रशासन वीडियोग्राफी और ड्रोन के जरिए भी आज से ही नजर रखे हुए है. वहीं पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों ने इलाके का जायजा भी लिया है.पूरे जेएसएससी कार्यालय और आसपास के क्षेत्र को हाई सेक्यूरिटी जोर में तब्दील कर दिया गया है.

छात्रों के संभावित हुड़दंड से निपटने के लिए करीब 2500 जवानों और अधिकारी मौके पर तैनात किए गए हैं. साथ ही जेएसएससी ऑफिस जाने वाले रास्तों में दो लेयर की सुरक्षा की गई है. जेएसएससी कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के लिए टेंट और पूरे मैदान में बैरिकेडिंग की गई है। सभी मूवमेंट की वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

वहीं आंदोलन कर रहे छात्रों का दावा है कि वे कल हर हाल में जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे। छात्रों के संगठनों का कहना है कि राज्य भर से 50 हजार से अधिक छात्र जेएसएससी कार्यालय पहुंचेंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे.वहीं पुलिस प्रशासन भी उनके मनसूबे पर पानी फेरने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.

इधर शनिवार को डीआईजी ने अनूप बिरथरे ने नामकुम स्थित आयोग के कार्यालय जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए. जेएसएससी ऑफिस के 100 मीटर पहले से ही आवाजाही बंद कर दी गई है. जेएसएससी कार्यालय और सदाबहार चौक के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है. यह आदेश 20 दिसंबर तक लागू रहेगी.

Tags:

Latest Updates