Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन ने प्रत्याशियों कि लिस्ट फाइनल कर ली है. तो वहीं इंडिया में अभी भी राय शुमारी चल रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों कि लिस्ट जल्द ही जारी कर देगी.
दरअसल इसकी जानकारी प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने साझा की है. गुलाम अहमद मीर गुरूवार को रांची पहुंचे. जहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा 19 अक्टूबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 2019 से झारखंड में गठबंधन में शामिल है. सीटों के बंटवारे में कोई विवाद नहीं है.
सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार हो चुका है और इसकी घोषणा सीईसी की बैठक के बाद की जाएगी. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा राहुल गांधी के दौरे के बाद होगी.
हालांकि सीट शेयरिंग में थोड़ा बदलाव होने की संभावना जरूर है. जिसे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर तय किया जाएगा.
इधर. झारखंड प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज आहूत की गई है. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर और उलाका सीरी बेला प्रसाद मौजूद होंगे. इसके अलावे स्क्रीनिंग कमेटि के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर , प्रकाश जोशी, पूनम पासवान वरीय पर्यवेक्षक सांसद तारीक अनवर अधीर रंजन चौधरी, भट्टी विक्रमार्का मल्लू, वरीय कोऑर्डिनेटक बी के हरिप्रसाद और मोहन मरकाम सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे.
आपको बता दें कि आज की बैठक में सभी विधानसभा से आए आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की समीक्षा कर सभी सदस्यों का मंतव्य लेकर सूची तैयार करेगी. इस सूची पर विचार करने के बाग केंद्रीय चुनाव समिती की अनुशंसा की जाएगी.
बहरहाल, खबर ये भी है कि कांग्रेस को गठबंधन के तहत इस बार 29 सीटें ही मिल सकती है. पिछला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
वहीं इस बार कांग्रेस इस बार अपने कोटे से माले को 1 सीट जबकि राजद को 5 सीटें दे सकती है. हालांकि अब प्रत्याशियों की सूची आने के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस के खाते में कितनी सीटें गई हैं साथ ही कांग्रे अपने खाते से माले और राजद को कितनी सीटें देती है. ये तो फिलहाल भविष्य गर्त में छिपा है.
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राजद 22 सीटों पर दावा कर रहा है. बता दें कि गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुदेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी. माना जा रहा है कि 22 सीटों व प्रत्याशियों का चयन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग के दौरान राजद अपनी दावेदारी पेश करेंगे. गौरतलब है कि पिछला चुनाव में राजद सात सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन जीत केवल चतरा सीट से सत्यानंद भोक्ता ने चुनाव जीता था.