वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और किसे किया गया बाहर

|

Share:


बीसीसीआई ने अगले महीने होने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाएगी. बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खराब फार्म की वजह से अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं, वनडे टीम में संजू सैमसन को मौका दिया गया है. संजू आईपीएल में गजब के फार्म में थे. उन्हें आईपीएल का ही फायदा मिला है.

सूर्यकुमार यादव को वनडे में मिला मौका

बता दें कि मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फार्म से गुजर रहे हैं. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार पर भरोसा जताया है. ऐसे माना जा रहा कि पंत और अय्यर की गैर-मौजूदगी की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है. अब देखना होगा कि सूर्यकुमार इस सीरीज में कितना अच्छा परफॉर्म करते हैं.

टेस्ट और वनडे टीम इस प्रकार      

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्ये रहाणे (उप-क्प्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

Tags:

Latest Updates