Ranchi : सीता सोरेन वापस सोरेन परिवार में लौटेंगी ? हेमंत सोरेन के छोटे भाई और मंत्री बसंत सोरेन ने के एक बयान झारखण्ड की सियासत को हिला दिया है. कल सीता सोरेन अचानक सदर प्रखंड के खिजुरिया गांव स्थित गुरुजी के आवास पर पहुंची.
वहां उनकी मुलाकात अपने छोटे देवर बसंत सोरेन से हुई. उस मुलाकात के बाद बसंत सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन का मोदी परिवार से मोह भंग हो गया है. उन्होंने दावा किया कि मोदी परिवार से उनका भ्रम टूट गया है, वह वापस सोरेन परिवार में आना चाहती हैं.
उनके इस बयान के बाद अब चर्चा तेज है कि दुमका की राजनीति में बड़ा खेल हो सकता है। सीता सोरेन ने भी कहा है कि पार्टी और परिवार अलग- अलग है. वह अपने परिवार को इतनी जल्दी नहीं छोड़ सकती.
बता दें कि आज ही सीता सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर दुमका सीट से नामांकन किया है. उनके नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजदू रहे.