Ranchi: झारखंड में बीते गुरुवार यानी 13 अप्रैल, 2023 को आईएएस छवि रंजन के आवास पर ईडी ने दस्तक दी. ईडी सुबह लगभग आठ बजे छवि के आवास पहुंची और छापेमारी शुरू की. ईडी ने एक साथ छवि के कई आवास पर छापा मारा. छवि के अलावा कई और लोगों के घरों पर भी ईडी ने छापेमारी की.
बता दें कि यह छापेमारी रांची स्थित बारियातू के सेना की जमीन खरीद-बिक्री को लेकर की जा रही है. इस छापेमारी को लेकर अब पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखंड कांग्रेस के नेता बंधु तिर्की ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के सबसे ज्वलंत जमीनी मुद्दे और ज़मीन घोटाले की जांच में अपना हाथ डाला है तो उसे जमीनी स्तर पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ-साथ दोषियों और इससे जुड़े अपराधी तत्वों को जल्द से जल्द पकड़े.
बंधु तिर्की ने आगे कहा कि ईडी को बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के पारदर्शिता के साथ अपनी जांच-पड़ताल करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि झारखंड के गठन के बाद इस प्रकृति प्रदेश में सबसे ज्यादा जमीन घोटाले ही हुए हैं और इसका सबसे ज्यादा खामियाजा झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों को ही भुगतना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि यदि जमीन के मामले में हुए सभी घोटालों की तह तक जाया जाए तो अनेक सफेदपोशों पर उसकी छाया पड़ेगी लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बिना किसी पूर्वाग्रह के पारदर्शिता के साथ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
तिर्की ने कहा कि विशेष रूप से छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और सभी दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए. चाहे वह किसी भी पद पर बैठे हुए हों.
कांग्रेस नेता ने भरोसा जताया कि जमीन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही पूरी तरीके से निष्पक्षता के साथ होगी और उसका सकारात्मक परिणाम भी जल्द ही नजर आएगा.