बेबी देवी ने जीत लिया डुमरी, वोटों की गिनती की पूरी अपडेट देखें यहां

,

|

Share:


आज 8 सितंबर डुमरी में उपचुनाव के फैसले का दिन है. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरु हो गई है.  बता दें,पहले राउंड में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 1265 वोट से  आगे रही. पहले राउंड में बेबी देवी को 2859 वोट मिले, यशोदा देवी को 4124 वोट मिले. वहीं AIMIM प्रत्याशी मोबिन रिजवी को मात्र 55 वोट मिले.

दूसरे राउंड की भी गिनती पूरी हो गई है जिसमें जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 1341 वोटों से आगे चल रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है जिसमें आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 5973 वोट मिले है जबकि जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को 7314 वोट मिले है.

तीसरे राउंड की बात करें तो तीसरे राउंड की गिनती में 2690 वोटों से बेबी देवी आगे चल रही हैं. इनको कुल  11495 वोट हासिल हुए हैं और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 8805 वोट मिले हैं.

डुमरी उपचुनाव के चौथे राउंड में भी वोटों की गिनती पूरी हो गई है. चौथे राउंड में  बेबी देवी को 14661, यशोदा देवी को 13991 वोट मिले हैं. जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 670 वोट से आगे चल रही  है.

पांचवे राउंड की गिनती के बाद NDA उम्मीदवार यशोदा देवी आगे चल रही है. यशोदा देवी को 18486 वोट मिले हैं, वहीं जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को पांचवे राउंड में 17356 वोट मिले हैं. यशोदा देवी 1130 वोटों से आगे चल रही है.

छठे राउंड की गिनती में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 वोट से आगे चल रही है. छठे राउंड में यशोदा देवी को 22772 वोट मिले वहीं बेबी देवी को 20303 वोट मिले हैं.

सातवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. सातवें राउंड में यशोदा देवी 1551 वोटों से आगे चल रही है. यशोदा देवी को 25557 वोट मिले हैं वहीं बेबी देवी को 24006 वोट हासिल हुए हैं.

आठवें राउंड में भी आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी आगे चल रही है. यशोदा देवी आठवें राउंड में 2839 वोटों से आगे चल रही है.  बेबी देवी को आठवें राउंड में 26794 और यशोदा देवी को 29633 वोट मिले हैं.

नौवें राउंड की गिनती के बाद भी आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 5147 वोटों से आगे चल रही है. बेबी देवी को नौवें राउंड में 29155 वोट मिले  और यशोदा देवी को 34302 वोट मिले हैं.

दसवें राउंड के वोट के गिनती के बाद यशोदा देवी को 39370 वोट मिले हैं. और बेबी देवी को 32424 वोट हासिल हुए हैं. दसवें राउंड में यशोदा देवी 6,946 वोट आगे चल रही हैं.

11वां राउंड में भी यशोदा देवी ने 5627 वोटों से बढ़त बना ली है. 11वें राउंड में यशोदा देवी को 42,502 वोट हासिल हुए हैं.वहीं बेबी देवी को 36875 वोट मिले हैं.

12वें राउंड में भी यशोदा देवी ने बढ़त बना ली है. 12वें राउंड में यशोदा देवी 5707 वोटों से आगे है. यशोदा देवी को 12वें राउंड में 46301 वोट मिले हैं, वहीं बेबी देवी को 40301 वोट मिले हैं.

13वें राउंड में भी यशोदा देवी आगे चल रही है. 13वें राउंड में यशोदा देवी 3044 वोटों से आगे है. यशोदा देवी को 13वें राउंड में 49441 वोट मिले हैं, वहीं बेबी देवी को 49441 वोट मिले हैं.

14वें राउंड में बेबी देवी को 52,419 वोट मिले हैं वहीं यशोदा देवी को 52731 वोट मिले हैं. 14वें राउंड में यशोदा देवी 312 वोट से लीड कर रही हैं.

15वें राउंड के वोटों की भी गिनती पूरी हो चुकी है. 15वें राउंड में जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी आगे बढ़ रही है. बेबी देवी को 15वें राउंड में 57339 और यशोदा देवी को 55778 वोट मिले हैं. इनके बीच मतों के अंतर की बात करें तो 1561 वोटों का अंतर है.

16वें राउंड के वोटें की गिनती चल रही है. 16वें राउंड की गिनती पूरी हुई और इस राउंच में बेबी देवी ने बढ़त बनाई है. बेबी देवी को 61572 वोट मिले हैं वहीं यशोदा देवी को 59125 मिले हैंं. इनके बीच मतो का अंतर 2447 हैं.

17वें राउंड में भी मंत्री बेबी देवी आगे चल रही हैं. 17 राउंड की गिनती के बाद बेबी देवी 4043 वोट से आगे चल रही है. बेबी देवी को कुल 66708 वोट मिले हैं और यशोदा देवी को 62665 वोट मिले हैं.

18वें राउंड के गिनती के बाद भी मंत्री बेबी देवी आगे चल रही हैं. 18वें राउंड की गिनती के बाद बेबी देवी 6,536 वोट से आगे चल रही है. बेबी देवी को कुल 72042 वोट मिले हैं और यशोदा देवी को 6536 वोट मिले हैं.

19वें राउंड में भी मंत्री बेबी देवी ने बाजी मार ली है. 19वें राउंड में बेबी देवी को 76763 वोट मिले हैं वहीं यशोदा देवी को 68395 वोट मिले हैं. 8368 वोटों के अंतर से आगे है.

20वें राउंड में बेबी देवी 10451 वोट से आगे है. 20वें राउंड में बेवी देवी को 82682 वोट मिले वहीं यशोदा देवी को 72177 वोट मिले हैं.

21वें राउंड की गिनती में बेबी देवी 11,453 वोटों से आगे चल रही है. बेबी देवी को अब तक कुल 86848 वोट मिले हैं वहीं यशोदा देवी को 75395 वोट मिले हैं.

22वें राउंड की गिनती में बेबी देवी 15273 वोटों से आगे चल रही है.22वें राउंड में बेबी देवी को अब तक कुल 93306 वोट मिले हैं वहीं यशोदा देवी को 78033 वोट मिले हैं.

23वें राउंड में बेबी देवी 16,544 वोट से आगे चल रही है. 23वें राउंड में बेबी देवी को अब तक कुल 98622 वोट मिले हैं वहीं यशोदा देवी को 82078 वोट मिले हैं.

आपको बता दें कि बेबी देवी को अंतिम राउंड में 100317 वोट मिले वहीं यशोदा देवी को 83164 वोट मिले हैं. जीत का अंतर 17153 है.

जीत के बाद बेबी देवी को प्रमाणपत्र दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बेबी देवी की जीत पर बधाई दी है.

 

 

Tags:

Latest Updates