कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे थे रांची, कहा-विपक्ष के एकजुट होने से डर गई है केंद्र सरकार

Share:

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे आज झारखंड पहुंचे हैं. दोपहर के करीब एक बजे वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर उनके स्वागत के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य नेता एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

आपको बता दें कि झारखंड में उनका आगमन भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ को लेकर हुई है. आज प्रदेश कांग्रेस की ओर से पदयात्रा आयोजित की गई थी, जिसमें अविनाश पांडे ने हिस्सा लिया.

आज पद यात्रा का था कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस की ओर से यह पदयात्रा शहीद स्थल से शुरू होकर मेन रोड, ओल्ड एचपी रोड, लालपुर होते हुए कोकर बिरसा समाधि स्थल तक गई थी. जहां एक सभा का आयोजन भी किया गया था.

विपक्ष क एकजुट होने  से डर गई है केंद्र सरकार : अविनाश पांडे

इधर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है. देश में अभी अघोषित आपातकाल है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां देश को इसी अघोषित आपातकाल से बचाने के लिए साथ आयी हैं. देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. आर्थिक तौर पर देश की दुर्दशा है. हमें इससे देश को बचाना है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ विपक्षी दल साथ आए तो सरकार घबरा गई है.

Tags:

Latest Updates