हेमंत सोरेन तक जो अधिकारी पैसा नहीं पहुंचाता है, उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है : बाबूलाल मरांडी

Share:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने संकल्प यात्रा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस को वसूली करने का निर्देश दे रखा है, जो मुख्यमंत्री तक पैसा नहीं पहुंचाता है, उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है. ऐसी ही स्थिति लगभग सभी सरकारी विभागों की है.

गरीबों को नहीं मिल रही राशन

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि राज्य में गरीबों को महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है, डीलरों का भी भुगतान लंबित है. खरसावां की पवित्र धरती से हम सभी को इस भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार की विदाई कर यहां सुशासन स्थापित करने का ‘संकल्प’ लेना है.

केंद्र सरकार की तारीफ

बाबूलाल ने आगे कहा कि ऐसी मान्यता है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता भी जन्म लेने को तरसते हैं. अपने देश में तो मां दुर्गा, लक्ष्मी, काली, सरस्वती सभी की पूजा होती है. हमारे देश की नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव प्रयासरत हैं. नारी शक्ति वंदन अधिनियम, लगभग 11 करोड़ घरों का निर्माण कर आधी आबादी को उचित सम्मान दिया जा रहा है. इसलिए केंद्र के साथ-साथ झारखंड में भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने, यह सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी सुनिश्चित करना है.

Tags:

Latest Updates