विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया. उनहोंने कहा कि राज्य की झामुमो, कांग्रेस और राजद की ठगबंधन सरकार जनता को बार-बार ठग रही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति के मुद्दे पर राज्य सरकार केवल राजनीति कर रही है. राज्य के लाखों बेरोजगार, प्रशिक्षित युवाओं के दुख दर्द से सरकार को कुछ भी लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार की बात करने वाली हेमंत सरकार आज ना नियोजन नीति स्पष्ट कर रही ना स्थानीय नीति. जबकि यह विषय पूरी तरह से राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों पद खाली हैं लेकिन सरकार 26001 शिक्षकों की वैकेंसी निकालकर अपने खिलाफ बढ़ते आक्रोश को दबाना चाहती है. सरकार को पहले स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर राज्य की स्थानीय और नियोजन नीति क्या है? राज्य सरकार आखिर किस आधार पर बहाली करेगी. हेमंत सोरेन सरकार को राज्य के बेरोजगार युवाओं के दुख दर्द से कुछ भी लेना देना नहीं है.