बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया वार, कहा- हेमंत सरकार को हटाना है, झारखंड में सुशासन लाना है

Share:

झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प यात्रा में निकले हैं. यह संकल्प यात्रा बीते कल हजारीबाग पहुंची. हजारीबाग में बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खूब निशाना साधा.और जनता से कहा कि- इस बार हेमंत सरकार को हटाना है, सुशासन लाना है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सुशासन वाली सरकार बनानी है. झारखंड में चोरी, लूट, हत्या की घटना लगातार हो रही है. बहु-बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाने की बजाय वसूली में लगी हुई है. खनिज संपदा की लूट हो रही है. यह अपील करने आये है कि झारखंड को अपराध मुक्त बनाना है. झारखंड से हेमंत सोरेन की सरकार को हटाना है. चार वर्षों में सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा नही किया. भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा की संचार संकल्प यात्रा से हो रहा है. जेएमएम कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए संकल्प यात्रा लेकर निकले हैं. हेमंत सरकार ने जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता  हासिल किया है.

बता दें जनसभा को सांसद जयंत सिन्हा ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ का संकल्प कार्यकर्ता लें.

 

Tags:

Latest Updates