बाबा रामदेव ने बिहार टार्जन के साथ लगाई दौड़, वीडियो हो रहा वायरल

|

Share:


बिहारी टार्जन नाम से मशहूर राजा यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, इस बार राजा यादव योग गुरु बाबा रामदेव के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे है.

https://x.com/yogrishiramdev/status/1878284517385138687

जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में बाबा रामदेव राजा यादव को उदाहरण के तौर पर सामने रखते हुए देश के युवाओं को फिट रहने की सलाह दे रहे हैं.

बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे साथ युवाओं के एक सुपरस्टार राजा यादव है, इनको यूथ बिहारी टार्जन कहते हैं ये हर दिन 40-42 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 20 से 25 किमी तक दौड़ते हैं इस एनर्जी के लिए हर दिन प्रैक्टिस करनी पड़ती है.

पहले इन्होंने पहलावी सीखी, फिर दौड लगाना शुरू किया. अब ये करोड़ो लोगों के इंस्पिरेशन हो गए है.

आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर भी साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है स्क्रिप्ट ऑफ कंप्लीट न्यूट्रिशन.

Tags:

Latest Updates