बाबा धीरेंद्र शास्त्री अगले महिने पहुंच सकते हैं झारखंड, यहां होगा उनका भव्य कार्यक्रम

Share:

पर्ची निकालकर लोगों की समस्याएं सुलझाने का दावा करने वाले और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पैरवी करने वाले बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री झारखंड आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा धीरेंद्र शास्त्राी अगले महिने यानी दिसंबर के पहले सप्ताह में धनबाद पहुंच सकते हैं.
झारखंड में यह धीरेंद्र शास्त्री की पहली यात्रा होगी. 2 से 4 दिसंबर तक बाघमारा के चिटाहीधाम में हनुमंत कथा के आयोजन में शामिल होने की संभावना है.
धीरेंद्र शासत्री को बीते अगस्त के महिने में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने झारखंड आने का निमंत्रण दिया था. और अब बाघमारा में आचार्य धीरेंद्र के आगमन की लगभग तैयारी पूरी की जा चुकी है.
मगर आपको बता दे की जिला प्रशासन से अब तक बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में अब भगतों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.
इस मामले में अब विधायक ढुल्लू महतो राज्य सरकार से इजाजत लेने की तैयारी में हैं। इस मामले में विधायक ढुल्लू महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक आयोजन की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने कहा, बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर धनबाद ही नहीं, आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं में भी गजब का उत्साह दिख रहा है। साथ ही आगे उन्हानें कहा की जिला प्रशासन इसे राजनीतिक दल की नजर से नहीं बल्कि धार्मिक नज़रिये से देखने का प्रयास करे। विधायक ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से जल्द कार्यक्रम की अनुमति देने की मांग की है।
बता दे कि बीते महीनो में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की तैयारी गिरिडीह के समाजसेवी विनोद सिन्हा ने भी की थी।
गिरिडीह में दो व तीन नवंबर को प्रवचन प्रवाह होना था, मगर सुरक्षा कारणों से उनके कार्यक्रम को गिरिडीह प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी।
वहीं बाघमारा में कार्यक्रम के आयोजन की बात करे तो विधायक ढुल्लू महतो ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर छह द्वार के साथ छह बड़े पंडाल बन रहे हैं। करीब 10 लाख लोग यहां बैठकर उनका प्रवचन सुन सकेंगे। इस आयोजन की अनुमति के लिए 31 अक्टूबर को जिला प्रशासन को आवेदन दिया था। 15 दिन गुजर चुके हैं, मगर जिला प्रशासन ने अब तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

Tags:

Latest Updates