झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर हमला, अंगरक्षकों की सूझबूझ से बची जान, जानिए पूरा मामला

,

Share:

झारखंड में अब तक अपराधियों के आतंक से कारोबारी ही परेशान थे लेकिन अब अपराधियों ने राज्य के नेताओं को भी टारगेट करना शुरू कर दिया है. बात बीते कल यानी 28 सितंबर की है. राज्य की राजधानी रांची में झामुमो के कांके प्रखंड उपाध्यक्ष और उरुगुट्टू पंचायत के पूर्व मुखिया फलिंद्र मुंडा को बाइक सवार अपराधियों ने जान से मारने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर अपराधियों की बंदूक नहीं चली और उनकी जान बच गई. इस मामले पर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

इसके अलावा झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने भी खुद पर हमले की जानकारी एसपी को दी है. एनोस एक्का ने हमले का आरोप किसी आपराधिक संगठन पर नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता पर लगाया है. हालांकि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जैसे ही एनोस पर हमला करने की कोशिश की उनके अंगरक्षकों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया. एनोस एक्का ने कार्यक्रम से सुरक्षित बाहर निकलने के बाद एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और घटना में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. अब पूरा घटनाक्रम समझते हैं.

दरअसल, सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना इलाके के कोबांग बेड़ा टोली में गुरुवार यानी 28 सितंबर को हॉकी मैच का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को बुलाया गया था. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एनोस एक्का संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान, शाम के लगभग 6 बज रहे होंगे. गांव के ही कुछ लोग समूह बनाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और आयोजन समिति के साथ मारपीट करते हुए मंच की तरफ एनोस एक्का की ओर गाली-गलौज करते हुए बढ़ने लगें.

उपद्रवी लोगों ने आयोजन समिति के साउंड सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया. हंगामा कर रहे लोगों ने आयोजन समिति के लोगों के साथ भी मारपीट की. इस बीच हंगामा होते देख एनोस एक्का को उनके अंगरक्षकों के द्वारा वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. घटनास्थल से निकलने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने एसपी को पूरी जानकारी दी और उचित कार्रवाई की मांग की.

वहीं, हमला करने का आरोप पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कांग्रेस कार्यकर्ता बिहारी साव पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहारी साव अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके खिलाफ गाली-गलौज और हमला करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही पाकरटांड़ पुलिस भी मौके पर पहंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मामले की जानकारी और पूछताछ के लिए पुलिस कई लोगों को थाना भी ले गई है. बहरहाल, इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है.

Tags:

Latest Updates