Ranchi : हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हुए. इस दरौन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.
जिसके बाद हेमंत सोरेन से मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, प्रधान सचिव वंदना दादेल और झारखण्ड विधानसभा के सचिव सैय्यद जावेद हैदर ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया.
वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बनी कल्पना सोरेन पहली बार विशेष सत्र में शामिल हुईं. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले कल्पना सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का पाँव छूकर आशीर्वाद लिया. इनके अलावे अपने से सीनियर नेताओं से आशीर्वाद लिया.
हमउम्र साथी विधायकों से उनकी सीट पर जाकर मिली. मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विश्वास मत हासिल करेंगे.
स्पीकर रविन्द्रनाथ महतो ने कल्पना सोरेन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति के तौर पर इनकी जीत हुई है.