Ranchi : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में हेमंत सोरेन बहुत सबित करेगे. जिसके बाद हेमंत 3.0 कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा.
राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इस बाबत भी रविवार को हुई सत्ताधारी दलों की बैठक में चर्चा की गई थी.
बता दें कि झामुमो कोटे से पहले की सरकार में शामिल रहे मिथिले ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक विरूवा, बेबी देवी बंसत सोरेन के अलावे वैधनाथ राम को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
कांग्रेस कोटे से डॉ इरफान अंसारी , बन्ना गुप्ता का नाम तय माना जा रहा है. वहीं बादल पत्रले और रामेश्वर उरांव की जगह दीपिका पांडेय सिंह और रामचंद्र सिंह मंत्री पद की शपथ ले सकते है. जबकि राजद खेमें से सत्यानंद भोक्ता का मंत्री बनना तय माना जा रहा है.