राज्य में लगातार बढ़ते ठंड को लेकर स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग की ओर से सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बन्द रखने को निर्देश दिया गया. इसके साथ ही माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय आवश्यकता अनुसार क्लास 10 से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन कर सकती है।
बता दें कि राजधानी सहित कई जिलो में शीतलहर का प्रभाव है. राजधानी रांची के कांके क्षेत्र में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. साथ ही दो दिनों तक अंशिक बादल छाये रहेगें.