Ranchi: झारखंड में 2 सितंबर को पेट्रोल नहीं मिलेगा. राज्यभर में जितने भी पेट्रोल पंप हैं सब बंद रहेंगे. इससे पहले 17 अगस्त यानी कल पेट्रोल पंप कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे. शुक्रवार को झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स की बैठक में हमने अपनी 7 सूत्री मांगों पर चर्चा की है. हम चाहते हैं कि वैट 27 फीसदी से घटाकर 17 फीसदी किया जाए. पेट्रोलियम डीलर्स वैट रिटर्न से भी मुक्ति चाहते हैं.
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि हर 3 साल पर पेट्रोलियम डीलर्स को रिन्युअल चार्ज अदा करना होता है. पेट्रोल पंप मशीन के लिए प्रतिवर्ष 18,000 रुपये का खर्च आता है. एसोसिएशन की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार मार्जिन बढ़ाये. बताया गया कि वे अपनी मांगों को केंद्र तक राज्यपाल के माध्यम से पहुंचाएंगे.