हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा, जानें कब होगी वोटिंग

Share:

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐला कर दिया है. आज दोपहर साढ़े 3 बजे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होगा वहीं हरियाणा में केवल एक ही चरण में मतदान संपन्न हो जायेगा. दोनों ही राज्यों में 4 अक्टूबर को चुनाव की नतीजे घोषित किये जायेंगे.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को होगी. 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. वहीं हरियाणा में पूरे राज्य में 1 अक्टूबर को मतदान होगा.

गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाला अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया था. साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख को 2 अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जम्मू कश्मीर में सितंबर माह में चुनाव संपन्न करा लिया जाये.

अब ये भी स्पष्ट हो गया कि झारखंड और महाराष्ट्र में बाद में चुनाव होंगे.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कुल 87.09 लाख वोटर्स हैं. इनमें 44.46 लाख पुरुष मतदाता हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 42.62 लाख है. 3.71 लाख मतदाता वैसे हैं जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 20-29 वर्ष की आयुवर्ग वाले 20.7 लाख मतदाता हैं.

 

Tags:

Latest Updates