आजसू पार्टी के महाधिवेशन का आज से होगा आगाज, जानें क्या-क्या होंगे कार्यक्रम

|

Share:


आजसू पार्टी का सातवां केंद्रीय महाधिवेशन आज यानी 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसका आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया है. यह महाधिवेशन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा. महाधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें आयोजन स्थल का नाम धरती आबा बिरसा मुंडा परिसर रखा गया है. महाधिवेशन को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि आजसू का महाधिवेशन झारखंड नवनिर्माण का संकल्प समागम होगा. इसलिए महाअधिवेशन को पूरे राज्य का अधिवेशन बनाने का निर्णय लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल आजसू के विधायक और कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. सभी को सुप्रीमो सुदेश महतो के आने का इंतजार है. उनके आगमन के बाद ही महाधिवेन का आगाज होगा.

इस महाधिवेशन का उद्देश्य झारखंड के निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों का सम्मान करना और एक बेहतर झारखंड के लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार करना है.

रिपोर्ट्स के अनुसार महाधिवेशन के पहले दिन यानी आज उद्घाटन सत्र में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा.आज कार्यक्रम में पार्टी का प्रतिवेदन पेश किया जाएगा,साथ ही पार्टी के संविधान संशोधन का भी प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

30 सितंबर यानी महाधिवेशन के दूरसरे दिन झारखंड की चुनौतियों एवं ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा की जाएगी. इस परिचर्चा में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद एवं विशेषज्ञ शामिल होंगे. कार्यक्रम में विभिन्न आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसर के अलावा व्यवसायी वर्ग के लोग भी जुड़ेंगे.

वहीं महाधिवेशन के आखिरी दिन यानी 1 अक्टूबर को चुनाव और राजनीतिक संकल्प की घोषणा होगी. इसी दिन जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें राज्य के सभी 32 हजार गांवों का प्रतिनिधित्व होगा.

Tags:

Latest Updates