झारखंड में अपराध का ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नेता, बिजनेसमैन, कारोबारियों, डॉक्टरों को रंगदारी के लिए फोन आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हुआ रांची के कांटाटोली में.
कांटाटोली में एक मोहल्ला है, इदरीश कॉलोनी. इसी कॉलोनी में रहते हैं मो. इरशाद राजा उर्फ लाडले खान. दो लोगों ने इरशाद से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. जिसे इरशाद ने नहीं दिया था. जिसके बाद दोनों अपराधियों ने इरशाद पर गोली चला दी.
इस गोलीबारी में इरशाद बाल-बाल बचे. जिसके बाद लोअर बाजार थाने में इरशाद ने मन्नू कुरैशी और शेखू मल्लिक पर केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, दोनों आरोपियों ने इरशाद से एक स्कार्पियो खरीदा था. इस स्कार्पियों के लिए इरशाद ने 1 लाख 80 हजार लिया था. कुछ दिन बाद उस गाड़ी को लोअर बाजार थाना ने पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने इरशाद को गाड़ी छुड़ाने को कहा. जिस पर इरशाद ने उन दोनों से कहा कि गाड़ी तुम लोगों ने पकड़वाया है तो तुम लोग ही छुड़वा लो. इस पर दोनों इरशाद पर गाड़ी छुड़वाने के लिए दबाव बनाने लगे. अगर इरशाद गाड़ी नहीं छूड़वाता है तो उसे गाड़ी का आधा दाम देना होगा.
जिसके बाद इरशाद पर दोनों आरोपियों ने गोली चाला दी. इरशाद ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर कांटाटोली के पास गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उनके पास से लोडेड पिस्टल, एक मैगजीन और उसमें लगी तीन गोलियां भी मिली. इसी को लेकर विवाद हुआ और मामला रंगदारी तक पहुंच गया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.