मतदान कर निशिकांत दुबे ने कहा, जो जनप्रतिनिधि काम करेगा वही विवाद में फंसेगा

, ,

|

Share:


RANCHI : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना की तीन सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. वहीं गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे मतदान कर दिया है.

वहीं मतदान कर निशिकांत ने मीडियार्मीयों से बातचीत कर कहा, “आज की 57 सीटें भाजपा जीत रही है. अभी हमारा आंकड़ा करीब 360 के आसपास था. आज मतदान के बाद उसमें 57 सीटें और जुड़ जाएंगी, तो सीटों की संख्या बढ़कर 411 से 417 हो जाएगा.

आगे कहा कि झारखंड का चुनाव एक तरफा है. झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से यदि कोई लोकसभा सीट जीती जाएगी तो वो गोड्डा लोकसभा सीट होगी.

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि काम करेगा वही विवाद में फंसेगा. जो सांसद जनता के प्रति जिम्मेदार होगा उसी को विवादों में फंसाने का काम होगा.

इसके बावजूद जिसे तैरना आता है, वही पानी में डूबने की सोचता है. जिसको तैरना ही नहीं आता है वह किनारे बैठा रहता है. आज तक जितने विवाद हुए हैं, वह जनता के हित में हुए हैं.

Tags:

Latest Updates