Adipurush  : अक्षय तृतीया पर रिलीज हुआ प्रभास का नया मोशन पोस्टर रोंगटे खड़े कर देगा

|

Share:


बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. आदिपुरुष के इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद फिल्म का यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस फिल्म में प्रभास (राम), कृति सेनन (सीता),और सनी सिंह (लक्षमण) के किरदार में नजर आएंगे. वैसे इस फिल्म में इन तीनों एक्टर्स के अलावा सेफ अली खान भी लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ओम राउत ने इस फिल्म को बनाया है. आज, अक्षय तृतीया के अवसर पर, निर्माताओं ने राम के रूप में प्रभास के एक नए पोस्टर के साथ 5 अलग-अलग भाषाओं में ‘जय श्री राम’ का ऑडियो क्लिप जारी किया है. फैंस, प्रभास के इस लुक और इस फिल्म की म्यूजिक को लेकर काफी पॉजीटीव रिसपोंस दे रहे हैं. फैंस ये भी कह रहे की “श्री राम” की तरह वस्त्र धारण किए प्रभास काफी अच्छे लग रहे हैं और भगवान का रूप उन्हें काफी सूट भी कर रहा है और अगर इस फिल्म की पोस्टर और म्यूजिक के बारे में बात की जाए तो आदिपुरुष के निर्माताओं ने एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रभास को राम के अवतार में धनुष के साथ दिखाया गया है, जो प्रभु श्री राम के शक्ति और वीरता को दर्शाता है.

इस फिल्म के नए पोस्टर में श्री राम का ऑडियो ट्रैक भी है. इस ट्रैक का संगीत अजय-अतुल ने तैयार किया है और इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया है. नए मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, “यदि आप चार धाम नहीं जा सकते हैं, तो बस प्रभु श्री राम का नाम जपें. जय श्री राम.”

इस पोस्टर के रिलीज करने से पहले, हनुमान जयंती पर, निर्माताओं ने बजरंगबली के जय श्री राम का जाप करते हुए एक वीडियो जारी किया था जो सेकंडों में वायरल हो गया था. आपको बता दे कि हाल ही में, निर्देशक ने यह भी घोषणा की, कि आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर 13 जून को ट्रिबेका फेस्टिवल में न्यूयॉर्क में होगा, जिसका आयोजन 7-18 जून तक होगा. टीज़र का अपडेटेड वर्जन भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुका दर्शक इसे खूब पसंद भी कर रहें हैं.

आपको बता दें कि आदिपुरुष में अभिनेता प्रभास भगवान राम के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो अयोध्या के राजा हैं. फिल्म में रामायण की गाथाओं को उकेरने की भरपूर कोशिश की गई, जो आज से करीब 7,000 साल पुरानी है. जिसमें प्रभु श्री राम अपनी पत्नी सीता को छुड़ाने के लिए लंका की संघर्षपूर्ण यात्रा करते हैं. जानकारी है कि निर्देशकों ने फिल्म के सेट को ठीक रामायण काल की तरह ही दिखाने की भरपूर कोशिश की है. लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते हुए फिल्म के साथ अपनी तेलुगु सिनेमा की शुरुआत कर रहे हैं. साथ ही आदिपुरुष के इस फिल्मी पोस्टर में कृति सेनन जानकी के रोल में दिखाई दे रही हैं.

बता दें, आदिपुरुष 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने इस फिल्म को बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है. आपको बता दें कि फिल्म को 3डी और आईमैक्स में भी प्रस्तुत किया जाएगा.

Tags:

Latest Updates