RANCHI : तंबाकू सिगरेट का सेवन करने वाले हो जाए सावधान नहीं तो होगी काईरवाई. दरअसल, रांची डीसी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पोलिंग बूथ के आसपास तंबाकू आदि बेचते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
रांची डीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने 13 मई और 25 मई को सभी प्रकार के तंबाकू और सिगरेट बेचने पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि कि 13 मई को लोहरदगा लोकसभा सीट पर मतदान होना है.
वहीं 25 मई को रांची लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में रांची का भी कुछ हिस्सा पड़ता है. जिसे लेकर रांची के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए यह आदेश जारी किया गया है.