रांची विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर कुलपति से मिला ABVP का प्रतिनिधिमंडल

|

Share:


रांची विश्वविद्यालय में होने वाली समस्याओं को लेकर आज यानी 25 अप्रैल को ABVP के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की. इस दौरान रांची महानगर एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं पर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

वहीं, प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा भी की. उन्होंने बताया की रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई महाविद्यालयों में निम्नलिखित समस्या है, जो समस्याएं इस प्रकार है.

  1. Ph.D का प्रवेश परीक्षा का डेट निकाली जाए.
  2. स्नातक एवं स्नातकोत्तर के परीक्षा शुल्क में किए गए वृद्धि को कम किया जाए.
  3. योगा विभाग के सत्र को जल्द से जल्द समय पर खत्म किया जाए.
  4. रांची विवि द्वारा 3/5/2023 से 18/05/2023 के अंतराल में स्नातक, सेमेस्टर 6 और स्नातकोत्तर सेमेस्टर 1 की End Sem की परीक्षा निर्धारित की गई है और उसी दिनांक के अंतराल में CA की प्रवेश परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है, विश्वविद्यालय से आग्रह है कि इस तिथि को बदल कर छात्र हित में फैसला लें.
  5. स्नातक, सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों के उत्तरपुस्तिका जांच में भारी अनियमितता बरती गई है, जिससे काफी विद्यार्थी नाखुश है, आपको बता दें कि 4 दिन पहले सेम-2 का परीक्षा परिणाम आया, जिसमें से आधे से अधिक विद्यार्थियों को बहुत कम अंतर से अनुत्तीर्ण कर दिया गया है. इस बार का परीक्षा परिणाम देख के पता चलता है कि कहीं न कहीं उत्तरपुस्तिका जांच में अनियमितता बरती गई है.

कोई छात्र 3 सब्जेक्ट में क्रॉस होने पर भी प्रमोट है तो किसी को 1 या 2 सब्जेक्ट में क्रॉस होने पर भी फेल कर दिया गया है. प्रोफेसर भी इस बार की परीक्षा परिणाम को देख नाखुश हैं.

एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर छात्र हित में फैसला लें. रांची विश्वविद्यालय ताकि विद्यार्थियों को समस्या से जूझना ना पड़े नहीं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. मौके पर जिला संयोजक प्रेम प्रतीक केशरी, महानगर मंत्री रोहित शेखर, महानगर संगठन मंत्री अभिनव जीत उपस्थित थे.

Tags:

Latest Updates