TFP/DESK : यूपी की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महाकुम्भ मेले में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है. उत्तर प्रदेश के उच्चा शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और मंत्री सुरेश राही ने कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में जाकर हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगाजल और महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. और हेमंत सोरेन को आमंत्रित करते हुए इस धार्मिक आयोजन का महत्व और इसकी सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा की.
बता दें कि योगी सरकारा महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है. योगी सरकार इसमें देश- विदेश के मेहमानों को आमांत्रित कर रही है.