TFP/DESK : गिरिडीह जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे पूरे इंसानियत को शर्मसार कर दी है. यहां एक नाबालिक लड़के ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है . जानकारी के मुताबिक घटना बगोदर के एक गांव की है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लड़के की उम्र 17 साल की है. पीड़ित बच्ची उसकी पड़ोसी है.
वहीं बच्ची को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि बच्ची घर के आसपास खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर बच्ची को बच्ची को एकांत जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची जब घर आई तब उसके शरिर से खून देख परिवार वाले उसे बगोदर के एक नर्सिंग होम ले गए. जहां डॉक्टरों ने मामले की जानकारी लेकर इलाज के लिए बच्ची को सरकारी अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ली.