बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, I.N.D.I.A में एक बार फिर हो सकती है टूट

|

Share:


2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और एनडीए को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A अलायंस बनाया है. इंडिया अलायंस एक साथ मिलकर एनडीए को हराने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है, जिसके बाद इंडिया एलैंयस में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक, दिल्ली मुख्यालय में बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक कर रहे थे. इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर निस्तार से चर्चा हुई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव भी मौजूद थे.

संदीप पाठक ने कहा कि अभी हमारा संगठन बिहार में मजबूत नहीं है. पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी और जरूर लड़ेगी. लेकिन उसके लिए पार्टी को राज्य में मजबूत करना होगा. चुनाव लड़कर हारने से कोई फायदा नहीं है.

वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के दो भाई साहब को घर में बैठाना होगा, क्योंकि देश सर्वोपरि है. इसलिए हम I.N.D.I.A अलायंस के साथ हैं.

अलायंस धर्म नहीं भूले AAP : आरजेडी

आम आदमी पार्टी के बिहार में चुनाव लड़ने वाला बयान आरजेडी पंसद नहीं आया. ऐसे में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अलायंस धर्म नमहीं भूलना चाहिए. हम आपको बता दें कि इंडिया गठवंधन में यह तय  हुआ है कि जिस पार्टी की जिस राज्य में पकड़ है वो फिलहाल उन्हीं राज्यों में चुनाव लड़ेगी.

इंडिया अलायंस में इतनी पार्टियां

  1. कांग्रेस
  2. आम आदमी पार्टी
  3. डीएमके
  4. तृणमूल कांग्रेस
  5. जेडीयू
  6. आरजेडी
  7. झारखंड मुक्ति मोर्चा
  8. समाजवादी पार्टी
  9. एनसीपी (शरद पवार गुट)
  10. शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट)
  11. सीपीएम
  12. सीपीआई
  13. सीपीआई एमएल
  14. नेशनल कांफ्रेंस
  15. पीडीपी
  16. आरएलडी
  17. अपना दल (के)
  18. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
  19. केरल कांग्रेस (जोसेफ)
  20. केरल कांग्रेस (मणि)
  21. आरएसपी 2
  22. एमडीएमके
  23. केडीएमके
  24. वीसीके
  25. एमएमके
  26. फॉरवर्ड ब्लॉक

Tags:

Latest Updates