रांची पुलिस ने ED अफसरों और मीडिया संस्थानों को नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया

, ,

|

Share:


Ranchi : ED अधिकारियों को रांची पुलिस ने समन भेजा है. बता दें कि यह समन हेमंत सोरेन द्वारा ST -SC थाने में दर्ज मामले को लेकर किया गया है. ईडी अधिकारियों के आलावे कई मीडिया संस्थानों को भी समन भेजा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रांची पुलिस ने ईडी के एसोसिएट डायरेक्ट कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल को CRPC 41A के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी अफसरों के अलावा दिल्ली व रांची के मीडिया संस्थानों को भी नोटिस भेजा गया है. इन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

मालूम हो कि 29 जनवरी को इन चैनलों ने हेमंत के दिल्ली आवास से ईडी द्वारा BMW कार और 36 लाख कैश बरामदगी की खबर चलाई थी. इसी बारे में पत्रकारों से खबर का स्त्रोत पूछा जाएगा. दिल्ली और रांची स्थित मीडिया संस्थान के पत्रकारों को भेजे गए नोटिस में उपस्थित होकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

बता दें कि तत्कालिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के कुछ घंटों पहले रांची के एसटी- एससी थाना में आवेदन देकर ईडी के अफसरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Tags:

Latest Updates