झारखंड सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया 2023 के आवेदन तिथि में बदलाव किया गया है. तकनीकी कारणों से आवेदन की तारीख बदली गई है. इच्छुक अभ्यर्थी JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 22 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे.परीक्षा शुल्क 23 फरवरी की मध्य रात्रि तक जमा कर सकते हैं. फोटो और सिग्नेचर 25 फरवरी की रात अपलोड कर सकते हैं.
बता दें कि पहले इस पद के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक फॉर्म भरे जाने थे. इस विज्ञापन के जरिए सिपाही के नियमित और बैकलॉग दोनों तरह की रिक्तियों में नियुक्तियां की जाएंगी. रिक्त कुल पदों में 3799 पद नियमित और 1120 बैकलॉग के पद शामिल हैं.