हजारीबाग में बजरंग दल के समर्थकों पर पथराव, 8 से 10 महिला-पुरुष गंभीर रूप से जख्मी

|

Share:


झारखंड के हजारीबाग में बजरंग दल (Bajrang Dal) के समर्थकों पर पथराव हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 8 से 10 महिला-पुरुष समर्थक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ता और समर्थक रांची में आयोजित शोर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम से लौट रहे थे. उसी दौरान रात के करीब 9 से 10 बजे, बस में यह हमला हुआ. यह हमला कटकमसांडी पेलावल ओपी थाना क्षेत्र में पेलावल के समीप हुई है.

बस में पथराव की वजह से कई महिला-पुरुष समर्थकों को गंभीर चोटें भी आई हैं. वहीं, जिस बस पर हमला हुआ उस बस का नाम     वनवासी है. हमले की वजह से बस की खिड़की की कांच टूट गई है, इसके अलावा बस में तोड़फोड़ भी की गई है.

पूरा मामला समझिए ?

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद की ओर से रांची में धर्म सभा का आयोजन किया गया था. सभा में शामिल होने सभी कार्यकर्ता और समर्थक तीन बसों पर सवार होकर वापस कटकमसांडी की ओर रात में लौट रहे थे. वहीं, वापस लौटने के क्रम में दो बस आगे निकल गए और एक बस (वनवासी) जैसे ही पेलावल के पास पहुंची, बस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पेलावल ओपी सहित जिले के सीनियर अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों समेत सभी को वहां से बचाकर निकाला गया.  जिसके बाद बस आगे जाकर छड़वा पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दी गई और घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लगाया गया.

बाबूलाल ने ट्वीट कर क्या लिखा

इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि “हज़ारीबाग में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर जो हमला हुआ है उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है. तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हेमंत सरकार में एक ख़ास समुदाय के गुंडों को गुंडागर्दी करने की खुली छूट मिल चुकी है. अभी तक रांची में हुए उत्पात में कोई गिरिफ़्तारी नहीं हुई है और अब हज़ारीबाग़ में ये हमला हो गया. झारखंड पुलिस जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ़्तार करके क़ानून का राज स्थापित करे!”

Tags:

Latest Updates