21 से लेकर 27 सितंबर तक भाकपा माओवादी मनाएगा 19वां स्थापना दिवस, कई जगहों पर हुई पोस्टरबाजी

|

Share:


भाकपा माओवादी संगठन 21 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक अपना 19वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. 19वां स्थापना दिवस से पहले आज यानी 19 सितंबर को माओवादियों ने कई जगहों पर पोस्टरबाजी की है. मिली जानकारी के अनुसार यह पोस्टरबाजी बोकारो और गिरिडीह जिले के कई जगहों पर हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि पोस्टरबाजी के माध्यम से माओवादी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रही है.

गिरिडीह और बोकारो के इन जगहों पर हुई पोस्टरबाजी
गिरिडीह जिले के मधुबन मोड़ और पालगंज में हुए पोस्टरबाजी. वहीं, अगर बोकारो जिले की बात करें तो वहां ललपनियां बाजार में पोस्टरबाजी की गई है. माओवादियों के हर पोस्टर में अलग-अलग स्लोगन और नारे लिखी हुई थी. वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस पोस्टरों को उखाड़ कर थाने ले गई है.

Tags:

Latest Updates