झारखंड के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ येलो अलर्ट

|

Share:


झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. बीते कुछ दिनों से राज्यवासियों को गर्मी का कहर नहीं झेलना पड़ रहा है. लेकिन राज्य में अभी ये मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सोमवार यानी 18 सितंबर को स्पेशल बुलेटिन जारी करके यह चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह भी बताया है कि जिन जिलों में वर्षा होगी, वहां क्या असर होगा.

मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि राज्य में आगामी 20 से 22 सितंबर तक भारी वर्षा होगी. 20 सितंबर को सूबे के दक्षिणी और मध्य भागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी तथा मध्य भागों में रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले आते हैं. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.

22 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में वर्षा की चेतावनी दी गई है. उत्तर पश्चिमी हिस्से में गढ़वा, पलामू, लातेहार और सिमडेगा जिले हैं. वहीं, उत्तर-पूर्वी भाग में बाबानगरी देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले आते हैं.

 

Tags:

Latest Updates