मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों में छुट्टियां घटाने पर तोड़ी चुप्पी,कहा- केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं

|

Share:


बिहार में फिलहाल कुछ दिनों से सरकारी स्कूल की छुट्टियों को लेकर बवाल मचा है. बीते दिनों बिहार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने सरकारी स्कूलों में कई पर्वों की छुट्टियां रद्द कर दी है. जिसे लेकर बीजेपी और शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई लेकिन अब  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि- केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत में केके पाठक की सराहना की.मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई सबको पढ़ाना चाहता है तो इसमें बुराई क्या है.सबको यह बात समझनी चाहिए. अगर किसी को समस्या है, कुछ लगता है तो आकर मुझे बताए. हम सबकी बात सुनेंगे.सीएम नीतीश ने कहा कि कोई अच्छा काम कर रहा है तो कितना फायदा होता है. हम तो सबकी बात सुनते हैं. हम चाहते हैं कि बच्चे-बच्चियां खूब अच्छे से समय पर पढ़ाई करें. नीतीश सरकार ने सआरटीई का हवाला देते हुए सफाई दी है कि स्कूलों में कम से कम 220 दिन पढ़ाई होनी चाहिए, इसलिए छुट्टियां घटाई गई हैं.

बता दें बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गापूजा पर 6 से घटाकर 3, दिवाली और छठ पर 10 के बजाय चार दिन की छुट्टी कर दी गई है.इस वर्ष स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी भी रद्द कर दी गई थी.

 

 

 

Tags:

Latest Updates