झारखंड में बढ़ रहा है गर्मी का प्रकोप, अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं

Share:

सितंबर का महिना शुरु होने के साथ ही झारखंड में गर्मी का प्रकोप भी बढ़ गया है. वैसे तो सामान्यत: सितंबर के महिने में बारिश होने के साथ मौसम में ठंडक होनी चाहिए थी लेकिन इस साल सितंबर में लोगों को गर्मी सता रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राज्यवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी,आज उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो पलामू में आज भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा वहीं राजधानी रांची में आज न्यूनतम 24 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. रामगढ़ में आज न्यूनतम 26.6 और अधिकतम 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. कुल मिलाकर, आज मौसम की स्थिति सामान्य रहने वाली है. कोडरमा में भी आसमान साफ रहेगा. दोपहर में तेज धूप निकलने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम के मिजाज में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं. उमस की वजह से गर्मी से लोग परेशान रह सकते हैं. गर्मी से बचाव के लिए बेहतर है लोग अधिक पानी पिएं और बिना काम के घर से बाहर ना निकलें.

 

Tags:

Latest Updates