बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने आज यानी 24 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान बिहार से जुड़ी कई सड़क परियोजनाओं के संबंध बातचीत की गई. बैठक से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है.
इन प्रोजेक्ट पर हुई बात
तेजस्वी यादव ने नीतीन गडकरी से मुलाकात कर निकलने के बाद कहा कि बिहार के कई योजनाओं पर सकारात्मक बात हुई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा बक्सर से लेकर भागलपुर तक एक्सप्रेस वे, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर और अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की है. जिस पर नीतीन गडकरी की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला है.
लंबित प्रोजेक्ट पर भी हुई बात
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि उनसे कई सालों से लंबित केंद्र की प्रोजेक्ट पर भी बात हुई है. तेजस्वी यादव ने गडकरी से निवेदन किया है कि उन प्रोजेक्ट पर एक बार फिर से विचार-विम्रश किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाए.
इन प्रोजेक्ट्स को चालू करने की हुई बात
- पटना-गया
- हाजीपुर-छपरा
- महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया NH
- मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर विमर्श किया.