झारखंड के विश्वविद्यालयों में 2400 पदों पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति

|

Share:


अगर आप झारखंड से हैं और शिक्षक बनने के सपने देखते हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. झारखंड में इस साल नियुक्ति की बहार आने वाली है.जी हां झारखंड में स्कूल टीचर के साथ साथ अब विश्वविद्यालयों में भी प्रोफेसरों की नियुक्ति होने वाली है.

झारखंड के स्कूलों में सरकार जल्द 26001 टीचर्स की बहाली की तैयारी में है इस पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु भी हो गई है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड में अब सरकारी विश्वविद्यालयों में भी प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी. राज्य के विवि में 2400 अस्सिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. हर विवि में लगभग 300 से 400 पदों पर नियुक्ति होनी. असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति यूजीसी रेगुलेशन 2018 के तहत होगी. सभी विवि को नियुक्ति के लिए प्रस्ताव जेपीएससी के पास भेजने के लिए कहा गया है. विवि द्वारा प्रस्ताव मिलते ही आयोग विज्ञापन जारी करेगा.

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी विवि का रोस्टर क्लियर कर संबंधित विवि को भेज दिया है. राज्य के विवि में अब विवि को यूनिट मान कर ही आरक्षण तय कर नियुक्ति करने का प्रावधान रखा गया है. राज्यपाल द्वारा इससे संबंधित झारखंड राज्य विवि (संशोधन) विधेयक को स्वीकृत किये जाने के बाद विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. बता दें कि विवि ने पहले विभाग को यूनिट मान कर आरक्षण तय कर रिक्ति भेजी थी, लेकिन बाद में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि को यूनिट मान कर विषयवार रिक्ति भेजने का निर्देश दिया था. विज्ञापन जारी होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरु कर दी जाएगी. बता दें इन कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी.

वहीं इस नियुक्ति में नेट/जेट/स्लेट के साथ पीएचडी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. विभाग ने सभी विवि को नियमावली संशोधन के लिए ड्राफ्ट भेज दिया है.

झारखंड के विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. रिटायरमेंट की वजह से साल दर साल पद खाली होते जा रहे हैं, जबकि लंबे समय से विवि में नियुक्तियां नहीं हुई हैं.सरकार के इस फैसले से राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षक की कमी को दूर किया जा सकेगा.

इसके साथ ही विवि के महिला प्रोफेसरों के लिए भी सरकार ने एक राहत की खबर दी है. राज्य के विवि व कॉलेजों की महिला शिक्षकों को अब चाइल्ड केयर लीव यानी बच्चों की देखभाल के लिए दो वर्ष की छुट्टी मिलेगी. इस लीव का लाभ लेने वाले टीचर्स के बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. उसमें भी दो से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए. एक शिक्षिका को चाइल्ड केयर लीव अधिकतम दो वर्ष यानी 730 दिन की अवधि के लिए दी जा सकेगी. छुट्टी में पहले 1 वर्ष के लिए वेतन का 100% और अगले 1 वर्ष के लिए वेतन का 80% दिया जायेगा.

Tags:

Latest Updates