झारखंड की राजधानी रांची के सर्कुलर रोड़ स्थित सर्किट हाउस में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से अफरा-तरफी मच गई. वहीं, ऑफिस में रखे फायर सेफ्टी गैस से भी आग को बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन आग ज्यादा होने के कारण सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई है. दमकम गाड़ियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.
कमरा नंबर 112 में लगी आग
सर्किट हाउस के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी थी. मिली जानकारी के अनुसार ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 112 में लगी थी. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आग सच में शार्ट सर्किट की वजह से लगी है या इसके पीछे की कोई और वजह है.
हताहत होन की कोई खबर नहीं
बता दें कि सर्किट हाउस के कमरा नंबर 112 में जैसे ही आग लगी, सभी लोगों को दफ्तर से बाहर निकाला गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार आंड्रे हाउस से आई दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.