Vande Bharat Train : रांची-बनारस और टाटा-बनारस तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सर्वे हुआ शुरू

,

|

Share:


रांची से बनारस और टाटा से बनारस जाना अब और आसान होने वाला है. क्योंकि इन दोनों रूट पर रेलवे वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रूट के लिए सर्वे करने का आदेश दे दिया गया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने 15 दिनों में सर्वे की रिपोर्ट मांगी है.

अभी ऐसे सफर करते हैं यात्री

दरअसल, रांची से बनारस के लिए फिलहाल दो ट्रेनें चल रही हैं. यात्री या तो रांची से बनारस इंटरसिटी और संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस से बनारस जा सकते हैं. बता दें कि इन ट्रेंनों में भीड़ काफी रहती है. टिकट ज्यादातर समय वेटिंग पर ही रहते हैं. ऐसे में रेलवे रांची और टाटा से रिपोर्ट मिलने के बाद वंदे भारत ट्रेन के परिचालन पर काम करना शुरू करेगी.

यात्री बसों से भी करते हैं सफर  

बता दें कि रांची से बनारस के लिए यात्री, ट्रेन के अलावा बसों से भी सफर करते हैं. क्योंकि ट्रेन केवल दो है और सभी लोगों टिकट मिल नहीं पाती है. मजबूरी में लोगों को बसों से भी सफर करना पड़ता है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार बसों में भी सभी सीटें फूल रहती हैं. बसों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है लेकिन झारखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एमओयू नहीं होने के कारण ये हो नहीं पा रहा है.

Tags:

Latest Updates