धनबाद में दिन-दहाड़े CSP में डकैती, अपराधियों ने की फायरिंग, पैसे लेकर फरार

|

Share:


झारखंड में हर रोज कोई ना कोई आपराधिक घटनाओं की खबर सामने आती रहती है. बीते कल यानी 6 अगस्त को पतरातू में अपराधियों ने एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी तो वहीं, आज यानी 7 अगस्त को धनबाद में दिन-दहाड़े फायरिंग कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से पैसे की डकैती का मामला सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

दऱअसल, धनबाद जिले के सिजुआ के कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर में एक भारतीय स्टेट बैंक शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) है. हर दिन की तरह आज यानी सोमवार को भी ग्राहक सेवा केंद्र खुला हुआ था. उसी दौरान अपराधी हथियार के साथ दुकान में पहुंचे और पैसे लेकर फरार हो गए. इस डकैती के दौरान अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की. इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन शाखा केंद्र के प्रबंधक भवेश महतो और दो ग्राहक बाल-बाल बच गए.

35 हजार की हुई लूट

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में जब यह हादसा हुआ तब शाखा प्रबंधक के अलावा दो ग्राहक भी मौजूद थे. गोली चलते ही एक युवती बेहोश होकर गिर गई. वहीं, बुजुर्ग महिला भी इस हादसे के बाद सदमे में है.

हादसे के बाद पहुंची पुलिस

डकैती की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिले के कतरास, जोगता सहित कई अन्य थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस पहुंचते ही मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, पुलिस ने अपराधियों द्वारा चलाए गए गोली का खोखा भी जब्त कर लिया है.

बाइक से आए थे अपराधी

बता दें कि इस डकैती के लिए हेलमेट लगाकर दो अपराधी बाइक से पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी करीब 12 बजे के आस-पास ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे थे. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से ही फरार हो गए. वहीं, पुलिस अब मामले की छानबीन में लग गई है.

Tags:

Latest Updates