झारखंड में इसी साल यानी 2024 में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में हम आपको राज्य के विधायक की शिक्षा से संपत्ति के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उसी कड़ी में आज हम आपको इस स्टोरी में झारखंड के पांच सबसे अधिक पढ़े-लिखे विधायकों के बारे में बताएंगे. ये सभी आंकड़े चुनाव आयोग और एडीआर की रिपोर्ट से लिए गए हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के 4 विधायकों ने पीएचडी की डिग्री हासिल की है और एक विधायक डॉक्टर भी हैं. इस स्टोरी में हम इन्हीं 5 विधायकों के बारे में चर्चा करेंगे.
इसमें सबसे पहला नाम आता है डॉ रामेश्वर उरांव का. डॉ उरांव लोहरदगा से कांग्रेस विधायक हैं और वर्तमान हेमंत कैबिनेट में वित्त मंत्री भी हैं. ये राज्य के सबसे अमीर विधायक होने के साथ-साथ सबसे अधिक पढ़े-लिखे विधायक भी हैं. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार डॉ उरांव ने साल 1997 में मगध विश्वविद्यालय पटना से अपनी पीएचडी पूरी की और डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की. वहीं, राजनीति में कदम रखने से पहले डॉ उरांव 1972 में भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी यानी आईपीएस ऑफिसर भी थे.
वहीं, डॉ नीरा यादव कोडरमा से भाजपा विधायक हैं और इन्होंने 2003 में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हज़ारीबाग़ से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. बता दें 2014 में झारखंड की रघुवर दास की सरकार में नीरा यादव शिक्षा मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री थी. वहीं, आज की अखबारों में नीरा यादव सुर्खियों में रही क्योंकि बीते कल हेमंत सोरेन सरकार ने इनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
तीसरे नंबर पर हैं कुशवाहा शशि भूषण मेहता, पांकी से बीजेपी विधायक हैं. इन्होंने वर्ष 1994 में रांची विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी. इसके साथ ही इन्होंने एलएलबी यानी लॉ की भी पढ़ाई की है.
इसके बाद आते हैं गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो. बता दें कि विधायक लंबोदर महतो ने साल 2012 में आरयू यानी रांची यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. इसके साथ इन्होंने 2013 में सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है.
वहीं, जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पूरे प्रदेश के इकलौते डॉक्टर विधायक हैं. वर्ष 2000 में डॉ अंसारी ने यूक्रेन के लुगांस्क विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एमडी की डिग्री हासिल की है. बता दें कि डॉ इरफान अंसारी हमेशा अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर नजर आते ही रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इनके अलावा झारखंड में 13 ऐसे विधायक हैं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.