मदर्स डे क्यों मनाया जाता है, किसने की इसकी शुरुआत, जानें

,

|

Share:


आज हम सभों के किए बेहद ही खास दिन है क्योंकि आज हमारी मां का दिन है. आज मई महीने का दूसरा संडे है ओर इसे दुनिया भर में मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है. हम प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे के रुप में सेलिब्रेट तो करते हैं लेकिन आपने कभी सोचा है इसे इसी दिन क्यों सेलिब्रेट किया जाता है.और इसकी शुरुआत कहां से और कैसे हुई,तो आइए हम आपको बताते हैं मदर्स डे के पीछे का इतिहास क्या है.

अमेरिका में हुई शुरुआत

मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 1908 ई में अमेरिका में एना जार्विस नामक युवती के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी. एना की मां का नाम एन रीविस जार्विस था वो एक पीस एक्टिविस्ट थी. वो अमेरिका के सिविल वॉर में घायल हुए सभी सैनिकों का इलाज करती थी. इतिहास बताते हे कि एना जॉर्विस अपनी मां से बेहद प्यार करती थी.उसे अपनी मां से बहुत लगाव था, वह अपनी मां से काफी प्रभावित भी थी. एना ने अपनी मां की मृत्यु के बाद शादी न करने का फैसला लिया था. एना ने अपना सारा जीवन अपनी मदर के नाम करने का संकल्प लिया और अपनी मां को सम्मान देने के उद्देश्य से मदर्स डे की शुरूआत की.

हालांकि औपचारिक तौर से इसकी शुरुआत 9 मई 1914 में की गई. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एक पैक्ट साइन किया कि मई के दूसरे संडे को मदर्स डे के रुप में मनाया जाएगा.

मई के दूसरे संडे में ही क्यों

एना जार्विस की मां की मृत्यु 9 मई को ही हुई थी. इसलिए एना ने ऐसा दिन चुना जो उसकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आस-पास ही पड़े. इसके लिए मई का दूसरा संडे सबसे उपयुक्त दिन था. इसलिए इस दिन को ही चुना गया.

 

Tags:

Latest Updates