TFP/DESK : विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा मंत्री बनने के बाद लागातार जनता के बीच दौरा कर रहे हें और उनकी समस्याओं का सामाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच चमरा लिंडा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो स्कूली बच्चों को खुद पढ़ाते हुए नजर आ रहे है.
वीडियो में मंत्री जी बच्चों को अग्रेंजी में टेन्स पढ़ा रहे हैं बता रहे हैं इसका यूज कैसे किया जाता है. और होमवर्क भी दे रहे है, और कह रहे हैं कि मैं आप लोगों से वीडियो कॉल के जरिए सबसे एक- एक कर सवाल पूछूंगा.
वहीं बगल में खड़ी एक महिला को कहते हुए दिखाई दे रहें कि आप प्रिंसिपल से कह दिजिएगा कि इसे याद करवाकर तैयार करे नहीं तो प्रिंसिपल यहां से गयाब.ये वीडियो गुमला जिले के आदिवासी आवासीय विद्यालय, कनदा पाठ डुमरी का है जहां मंत्री चमरा लिंडा औचल निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इसी बीच क्लाश रूम के बाहर बैठे स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहे है. बता दें कि हेमंत कैबिनेट में चमरा लिंडा को अनुसूचिक जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.