Ranchi : साइबर ठगों को हौसल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे आम लोगों के अलावे देश की राष्ट्रपति तक को अपने निशाने में ले लिया. ये सुनकर आपको जरूर हैरानी हुई होगी. लेकिन ये सच है कि साइबर ठगों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला.
यह मामला तब सामने आया जब हजारीबाग के एक शख्स को राष्ट्रपति के फेसबुक अकाउंट से मेसेज आया.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग निवासी फेसबुक यूजर मंटू सोनी को हाल ही में एक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. जिसमें राष्ट्रपति की प्रोफाइल पिक्चर लगी होने के साथ ही और अन्य जानकारियां थी.
मंटू ने बताया कि इसके बाद उस राष्ट्रपति के फोटो वाले अकाउंट से उसे एक मैसे आया. जय हिंद आप कैसे हैं ? फिर प्रोफाइल के पीछे मौजूद स्कैमर ने कहा मैं फेसबुक का बहुत कम इस्तेमाल करती हूं मुझे अपना वॉट्सऐप नंबर भेजो. फिर मंटू ने अपना नंबर भेज दिया. कुछ घंटों बाद फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना वॉट्सऐप कोड भेज दिया है जो आपके वॉट्सऐप पर चला गया है कृपया हमें जल्दी से कोड भेजे यह 6 अंको का कोड है.
इसके बाद मंटू को शक हुआ तो उसने एक्स पर राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस और अन्य को टैग करते हुए इसकी डिटेल शेयक की. वहीं रांची पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए फेसबुक पोस्ट का डिटेल मांगा.
जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई. एसएसपी रांची चंदन सिन्हा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमने एजेंसियों से इस मामले की सभी बारीकियों की जांच करने और गहराई से जांच करने को कहा है..