war room bjp

भाजपा के वॉर रुम का बाबूलाल मरांडी ने किया उद्घाटन

|

Share:


झारखंड में भाजपा सत्ता वापसी करने के लिए पूरजोर तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी द्वारा वॉर रुम तैयार किया गया है. यह वॉर रुम 24 घंटे काम करेगा, ताकि इस में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए. इस वार रुम का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय और सासंद संजय सेठ ने संयुक्त रूप से किया.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

प्रदेश भाजपा के द्वारा तैयार वार रूम अत्याधुनिक सुविधा से लैस है. यहां वाईफाई इंटरनेट सुविधा के साथ बड़ी बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगी हुई हैं. वार रूम में बने मीडिया सेल में पीएम मोदी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें रखी गई हैं.

इनके लिए बनाए गए विशेष कक्ष

पार्टी प्रवक्ता से लेकर पार्टी के मीडिया प्रभारी और अतिथियों के लिए विशेष कक्ष बनाए गए हैं. सभी 81 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग चैम्बर बनाए गए हैं जिसमें लोगों को तैनात किया गया है. यहां से पार्टी द्वारा चुनावी सभा से लेकर कार्यकर्ताओं की शिकायत, पार्टी द्वारा बनाई गई कार्य योजना का फीडवैक सहित कई कार्यों को निष्पादित करने का काम हो रहा है.

Tags:

Latest Updates