Ranchi : राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. 31 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है. दक्षिणी, मध्य और निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार है. वहीं रांची के आसपास वाले इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग की मुताबिक राज्य में धीरे धीरे ठंड बढ़ेगी. अगले दो दिनों में राज्य के दक्षिणी भागों में अधिकतम तामपान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. बाकी इलाकों में मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, विभाग का कहना है कि झारखंड में 15 नवंबर के बाद ठंड में तेजी से इजाफ होगा.
गौरतलब है कि हाल ही आए चक्रवाती तूफान दाना का असर झारखंड में देखने को मिला था. कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. इसके वजह से झारखंड में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के तापमान में फर्क महसूस होने लगा है. सुबह और शाम को तापमान में थोड़ी गिरावट रहती है.