ajsu

झामुमो नेता रामानंद बेदिया आजसू में हुए शामिल

|

Share:


झामुमो के नेता रामानंद बेदिया आज यानी रविवार को अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हो गए. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने खुद रामानंद बेदिया का स्वागत किया. रामानंद बेदिया झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह सिल्ली विधानसभा प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे. झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने झामुमो छोड़ आजसू का दामन थाम लिया. रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के सिंगारी में आयोजित कार्यक्रम में रामानंद बेदिया ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बता दें पूर्व विधायक अमित महतो द्वारा झामुमो छोड़ने के बाद रामानंद बेदिया ने चार वर्ष तक संगठन संभाला, लेकिन अमित महतो के झामुमो में वापसी के बाद रामानंद बेदिया को सिल्ली विधानसभा से टिकट नहीं मिला. अमित महतो को झामुमो से टिकट दिया गया है. इससे नाराज होकर रामानंद बेदिया आजसू पार्टी में शामिल हो गए.

Tags:

Latest Updates